2014 में घर का कोना-कोना हो गुलजार
घर आपके विचारों, संस्कारों और व्यक्तित्व का आईना होता है। यों तो आप हमेशा अपने घर को करीने से सजा कर रखते हैं, लेकिन उत्सव के मौके पर घर को दुलहन की तरह सजानेसंवारने का अपना अलग ही मजा है। फिर दिल में यह ख्याल भी रहता है कि आने वाले मेहमान आपकी सुरूचिर्पूण व साफसफाई से प्रभावित भी हों।