जानिएं: महाशिवरात्रि के महत्व के बारे में...

जानिएं: महाशिवरात्रि के महत्व के बारे में...

फाल्गुन और श्रावण मास में आने वाली महाशिवरात्रि के धार्मिक पक्ष भी अलग-अलग हैं। पहले बात करते हैं फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि की। धार्मिक मान्यता है कि फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि को पार्वती और शिव शंकर का विवाह हुआ था। इस दिन श्रद्धालु शिव शंकर और पार्वती की पूजा-अर्चना कर शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। उपवास रखने की परंपरा भी इस पर्व के साथ जुड़ी हुई है।

-> जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें