जानिये:करवा चौथ पूजा की थाली का महत्व के बारे में

जानिये:करवा चौथ पूजा की थाली का महत्व के बारे में

करवा चौथ पर सजी थाली का बहुत महत्व होता है। पूजा के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस थाली को बाया भी कहते हैं। जिसमें एक सुहागन के लिए सिन्दुर, रोली, जल और सूखे मेवे रहते हैं। थाली पर मिट्टी के दीए, तरह-तरह की मिठाइयां सजाकर रखी जाती है। पूजा के दौरान महिलाएं आपस में थालियों की अदला-बदली भी करती है और आखिर में यह थाली घर के सबसे बुजुर्ग को दे दी जाती है, जो उन्हें ढेर सारा प्यार और आर्शीवाद देते हैं।