गणगौर की पूजा का महत्व

गणगौर की पूजा का महत्व

गणगौर राजस्थान, मध्य प्रदेश का एक लोकप्रिय त्यौहार है जो चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की तीज को आता है। इस दिन कुवांरी लडकियां एवं विवाहित महिलायें शिवजी और पार्वती जी गौरी की पूजा करती है। पूजा करते हुए दूब से पानी के छांटे देते हुए गोर गोर गोमती गीत गाती हैं। गण ‘शिव’ तथा गौर ‘पार्वती’ के इस पर्व में कुंवारी लडकियां मनपसंद वर पाने की कामना करती है। विवाहित महिलायें चैत्र शुक्ल तृतीय को गणगौर पूजन तथा व्रत अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं।

#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ