शिवरात्रि पर व्रत का महत्व
शिवरात्रि पर व्रत को रखने वालों को उपवास के पूरे दिन, भगवान भोले नाथ का सच्चे मन से ध्यान करना चाहिए। इस दिन प्रात: स्नान करने के बाद भस्म का तिलक करें, साथ ही रूद्राक्ष की माला पहनें, इसके बाद ईशान कोण दिशा की ओर मुख कर धूप, पुप्पदि और पूजन सामग्री से शिव की पूजा करनी चाहिए।