सावन के सोमवार व्रत की महिमा
सावन के सोमवार पर रखा गया व्रतों की महिमा अपरंपार है। पर सावन के पहले
सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से खास फल मिलता है। आदिकाल से ही इस दिन
का विशेष महत्व रहा है। शास्त्रों के अनुसार सावन के सोमवार व्रत की अवधि
सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक है। सोमवार व्रत में उपवास रखना श्रेष्ठ
माना जाता है, कहा जाता है कि सोमवार का व्रत करने से मनचाहा जीवनसाथी
मिलता है।