लखनऊ करवायेगा आइआइएम कैट की तैयारी
छात्रओं की संख्या बढाने के साथ-साथ आइआइएम लखनऊ ने यह भी निय किया है कि वे आरिक्षत वर्ग के छात्रों को ट्रैनिंग प्रदान कर उन्हें कैट की परीक्षा के लिये तैयार करेंगे। काफी विचार विमर्श करने के बाद आइआइएम लखनऊ ने यह तय किया है की 40-60 (आरिक्षत वर्ग के) सक्षम छात्रों का चयन करके उन्हें कैट के लिये परीक्षण दिया जायेगा। यह परीक्षण दो से तीन महीने का होगा और इसका पूरा भार आइआइएम लखनऊ द्वारा ऊठाया जायेगा। कैट 2012 के लिए आइआइएम लखनऊ ने "टीम सत्यम" को विक्रेता के रूप में चुना है यह टीम 50 पिछडी जाती के कैट परीक्षा लेने वाले छात्रों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित करेगी। आइआइएम के डॉयरेक्टर, के मुताबिक यह प्रोग्राम आरक्षित वर्ग के अत्यंत होशियार छात्रों के लिए एक अच्छा अवसर है। इस प्रोग्राम के द्वारा न केवल छात्रों का भविष्य उя┐╜वल होगा, साथ ही पिछडी जाती का भी उत्थान होगा। देश के सभी हिस्सों से छात्र इसमे हिस्सा ले सकते है। प्रतिक्रिया अगर अच्छी मिली तो इस प्रोग्राम को अगले वर्ष देश के बाकी हिस्सों मे भी चलाया जयेगा।