
होटल में रुकना हो तो घर से अपनी चादर लेकर जाएं, जानिए आखिर क्यों?
जयपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप पर कुछ सालों पहले एक शख्स ने होटल के चादरों को लेकर एक चर्चा शुरू की. उसने पूछा कि क्या ये बात सच है कि होटल के बिस्तर पर बिछे कंफर्टर (Comforters not washed on hotel) को नहीं धुला जाता, इस वजह से उसपर सोने से बचना चाहिए? इसके बाद लोगों ने जो जवाब दिया, वो चौंकाने वाला है।
छुट्टियों का सीजन चल रहा है. बच्चों के स्कूल-कॉलेज बंद हैं और पूरा परिवार छुट्टियां मनाने अलग-अलग शहरों या देशों की यात्रा पर जाता है. इस दौरान लोग होटल में रुकते हैं. हालांकि, उन्हें होटल से जुड़ी कई ऐसी बातें नहीं पता होतीं, जो हैरान करने वाली होती हैं। हाल ही में एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई होटल कर्मियों ने होटल के बारे में ऐसी बातें बताईं, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
सबसे हैरान करने वाली बात होटल (Take own bedsheets in hotel) के बिस्तर पर बिछे चादर से जुड़ी है, उनकी बातें सुनकर आपको पता चलेगा कि होटल में बिछाने के लिए घर से अपना चादर ले जाना समझदारी होती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप पर कुछ सालों पहले एक शख्स ने होटल के चादरों को लेकर एक चर्चा शुरू की। उसने पूछा कि क्या ये बात सच है कि होटल के बिस्तर पर बिछे कंफर्टर (Comforters not washed on hotel) को नहीं धुला जाता, इस वजह से उसपर सोने से बचना चाहिए? कंफर्टर का अर्थ है कंबल जैसा चादर, जिसे ओढ़कर लोग सोते हैं. पर इस शख्स के पोस्ट पर लोगों ने कमेंट कर होटल से जुड़ी और भी कई चौंकाने वाली बातें बताईं।
चादर-कंबल होते हैं गंदेः
जिसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात एक अन्य शख्स ने बताई. उसने कहा कि वो होटल में काम करता है. वहां पर चादरों को हर मेहमान के जाने के बाद नहीं धुला जाता है. उन्हें उसी तरह फिर से बिछा दिया जाता है. एक ने बताया कि वो एक जगह पर काम करता था, जहां पर उन्हें मेहमान के जाने के बाद सिर्फ चादर और तकिया धोने को कहा जाता था, कंफर्टर को महीने में सिर्फ एक बार धुला जाता था जब कमरों की डीप क्लीनिंग होती थी।
बिस्तर पर नहीं रखना चाहिए अपना लगेजः
एक शख्स ने कमेंट में बताया कि उसने 1 साल तक एक होटल में काम किया था, पर उसने कभी होटल के कंफर्टर को धुलते नहीं देखा. इस वजह से वो अब जब कभी किसी होटल में रुकने जाता है, तो सबसे पहले कंफर्टर को हटाकर अलमारी में रख देता है. एक ने कहा कि इसी वजह से आपको अपने लगेज को कभी भी बिस्तर पर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि चादर या कंबल के कीटाणु आपके सामान पर चढ़ सकते हैं जो आपके साथ आपके घर तक पहुंच जाएंगे.।
-डॉ. पीयूष त्रिवेदी, आयुर्वेद मर्म विशेषज्ञ जयपुर
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत






