अगर ऑफिस में है किसी से आपको प्यार तो इन बातों का रखे ध्यान

अगर ऑफिस में है किसी से आपको प्यार तो इन बातों का रखे ध्यान

अगर आप चाहते हैं कि आपके संबंधों के बारे में कोई और चर्चा न करें, ऐसे में आप बहुत संभलकर लोगों से गपशप करें। कॉर्पोरेट और निजी छवि मामलों की विशेषज्ञ का कहना है कि कभी सहकर्मियों के बीच रोमांस को नकार दिया जाता था, लेकिन समय के साथ चीजें बदली हैं और लोग अपने कामकाज के स्थान पर ही प्यार तलाशते हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार एडिलेड में किए गए इस सर्वेक्षण में कुल तीन हजार लोग शामिल थे। इनमें से करीब 70 फीसदी लोगों ने कहा कि सहकर्मी के साथ मोहब्बत को वो सही मानते हैं।

सबके सामने ऎसी बात करने से बचें जिससे आप या आपका साथी बाद में मजाक का पात्र बन जाए। अपनी प्यार भरी बातों के लिए किसी तीसरे को मिडिएटर न बनाएं यानी किसी तीसरे व्यक्ति से अपनी बातें शेयर न करें बल्कि सीधे अपने पार्टनर से बात करें।

# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद