आलिंगन जब जताना हो रोमांस...

आलिंगन जब जताना हो रोमांस...

जो पति रोमांटिक नहीं होते कई पति आलिंगन में विश्वास नहीं करते, वे पत्नी से सीधे संबधं कामय करते हैं, जिसमें प्यार की तपिश नहीं होती। सिर्फ शरीर की भूख को मिटाने वाले ऎसे संबधों में प्यार का जोश नहीं होता। इससे पत्नी को पूर्ण संतुष्टि नहीं मिलती। पत्नी बिना आलिंगन के संबधं बनाने की प्रक्रिया से ऊब जाती है। इंडियन फैमली पति-पत्नी का रूप में देखते व भोगते हैं, इसलिएधीरे-धीरे उनके रिश्लेशन में यांत्रिक से हो जाते हैं, एकदम बेजान व रूखे जिस्मानी रिश्तों से प्यार की खुशबू के नदारद होने पर जब पत्नी का झुकाव और कहीं हो जाता है, तो पति अपनी जीवनसंगिनी पर बेवफाई का दोष लगा कर उसे छोडने की धमकी तक दे डालता है। किंतु उसे अपनी यह गलती नहीं दिखती कि वह भूल से भी पत्नी को आलिंगन में नहीं बांधता।