रोज रोजजूड़ाबनाने से हो सकता हैं आपके बालों को ये नुकसान.....

रोज रोजजूड़ाबनाने से हो सकता हैं आपके बालों को ये नुकसान.....

केजुअल लुक हो, पार्टी या फंक्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियां नए-नए हेयर स्टाइल बनाती हैं। कुछ लड़कियां तो समय कम होने के कारण सिंपल जूड़ा ही बना लेती है। यह स्टाइल किसी भी आउटफिट के साथ अच्छा लगता है। जूड़ा बनाने के लिए ज्यादा समय भी नहीं लगता है। इसको आसानी से कहीं पर भी बना सकते है।   


-कुछ लोगों के बाल बहुत ज्यादा ऑयली होते हैं। जरूरत से ज्यादा ऑयल होने के कारण इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी होता है लेकिन आजकल लड़कियां लेटेस्ट फैशन के चक्कर मे रोजाना ऑयली बालों में जूड़ा बनाती हैं। इससे उनके बालों में खुजली और जुए पड़ जाने की समस्या रहती है। 

# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद