गजब ही है रितिक रोशन का ये अंदाज
बॉलीवुड गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है
कि हिन्दी सिनेमा के सुपरहिट हीरो अभिताब बच्चन की फिल्म शहंशाह के रीमेक
में रितिक रौशन नाम सामने आ रहा है। खबरों की मानें तो रितिक को शहंशाह की
स्टोरी बहुत पसंद है और अगर रीमेक बनता है, तो वह इसमें लीड रोल जरूर
निभाना चाहेंगे। तो देखने वाली बात यह होगी कि क्या दर्शक रितिक को एक बार
बिग बी की फिल्म के रीमेक में क्या पसंद करेंगे।