ऐसे करें कंघी की सफाई

ऐसे करें कंघी की सफाई

हम बालों को सफाई पर जितना ध्यान देते हैं, शायद उतना कम ध्यान अपनी कंघियों की सफाई पर देते हैं। अगर आप अपनी कंघी को नियमित रूप से साफ नहीं करती हैं तो इससे कई तरह के संक्रमण हो सकते हैं। कंघी में धूल, कंडीशनर, कीटाणु, पुराने बाल और तेल होता है, जो कि बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि यह छोटी बात लगती है पर इसका नजीजा बालों की सेहत पर दिखता है। कंघी की सफाई हफ्ते में 1-2 बार जरूर कीजिए। तो मैडम जी, अपनी कंघी को अभी से ही साफ करना रूशु कर दें।
ज्यादातर हम अपना कंघा अपने साथ में जरूर रखते हैं। लेकिन मान लीजिए कि किसी दिन आपका फ्रेंड कंघा लाना भूल गया हो तो उसे अपना कंघा बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करने दें। दूसरों का कंघा प्रयोग करने से रूसी की समस्या पैदा हो सकती है। साथ ही जूएं भी दूसरों के बालों से खुद के बालों में असानी से पहुंच जाते हैं।

#क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार