
कैसे जीते पतिदेव का दिल
पति से करें फ्लर्ट-:
यह
 बात पढने में चाहे आपको अजीब लगे, पर शादी का मतलब यह तो नहीं कि रोमांटिक
 फीलिंग्स ही खत्म हो जाएं। हलकी छेडछाड, नोक-झोंक रिश्तों को जीवंत बनाती 
है। कानों में धीरे से रोमांटिक बात कहकर वहां से खिसक लें, कभी कभी उनके 
आफिस उनके लिए कोई सरप्राइज़ गिफ्ट जैसे ताजे लाल गुलाब और साथ में एक 
रोमांटिक मैसेज भेज दें। रोमांस ब़ेगा तो सेक्स लाइफ भी एनर्जी से भरपूर 
रहेगी।






