Summer होगी कूल,आपका स्टाइल हॉट
गर्मियों शुरू होते ही कुछ लाइट और कलरफुल कपडें पहनने का मन ही करता है। लाइट कलर में व्हाइट, पिंक, लाइट ब्लू, ग्रीन, यलो, ऑरेंज और साथ में प्रिंट हो तो क्या बात है। वहीं बॉलीवुड में वैसे तो हर अभिनेत्री का भी ऎसा ही कुछ स्टाइल और अंदाज देखने को मिलता है। वैसे अभी कुछ समय अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज रॉय में लाइट कलर के आउटफिट और शॉट पेंट ने तो सबका मन मोह लिया, खासतौर पर गल्र्स। तो इस हॉट गर्मियों को कूल फैशनेबल दिखने के लिए शॉट को अपनी वॉडरोब में शामिल कीजिए।