घर को डेकोर करते समय आजमाएं यह...

घर को डेकोर करते समय आजमाएं यह...

न सपनों का महल न आसमां की ख्वाहिश की थी हमने, तिनका-तिनका जोडा था हमने अपने आशियां सजाने के लिए... अपना घर सजाना हो ता सबसे अच्छा और सुन्दर सजाने का तारीका है कि आप अपने कमरे का अगल डिसाइड कर लें। घर की इंटीरियर डेकोरेशन में थीम की इंम्र्पोटेस होती है। जब अपने घर की थीम का चुनाव कर लेती हैं जैसे कि वेस्टर्न लुक चाहिए या फिर ट्रैंडीशनल जैसे कि राजस्थानी या गुजराती। फिर उस के हिसाब से रूम को डेकोर जैसे पर्दे, दीवारों का रंग साथ ही फर्नीचर आदि सब कुछ शामिल होता है।