हैप्पी रहने के कुछ स्मार्ट टिप्स
खुश रहें और जोर से हंसो
चाहे कैसी भी माहौल हो, इंसान को
हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए। खिलखिलाने से मनुष्य का तनाव कम होता है तथा
वह चिंतामुक्त होता है और शरीर से सकारात्मक रसायनों का स्राव होता है।
मनोचिकित्सक भी कहते हैं कि हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहने वाला व्यक्ति जीवन
के हर मोड हमेशा आगे रहता है तथा वह अन्य के मुकाबले जुझारू होता है।
इस
प्रकार की छोटी-बड़ी बातों को ध्यान में रखकर हम भी खुश रह सकते हैं तथा
जीवन को उमंग उत्साह से भरपूर कर सकते हैं। तो आप भी आज और अभी से
खिलखिलाना शुरू कर दीजिए तथा दूसरों को भी खिलखिलाइए।