हैप्पी रहने के कुछ स्मार्ट टिप्स
मुस्कुराते रहें हमेशा हंसते
हंसमुख मुस्कुराते रहें।
उदास व परेशान चेहरा किसी को भी नहीं लुभाता है। हंसमुख व्यक्ति के आसपास
सदा सभी लोग मंडराते रहते हैं, जबकि दुखी या निराश व्यक्ति से लगभग सभी लोग
किनारा कर लेते हैं। इसलिए व्यक्ति को हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहना
चाहिए।
चार्ली चैप्लिन से प्रेरणा लें मशहूर ब्रिटिश हास्य कलाकार
चार्ली चैप्लिन के निजी जीवन को अगर हम देखें तो पाएंगे कि वे काफी दुखी,
निराश एवं एक हद तक गरीब व्यक्ति थे। बावजूद इसके, उन्होंने अपने निजी जीवन
को कभी भी चेहरे व पर्दे पर प्रकट नहीं होने दिया।