दीवारों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए, चुनें सही पेंट
टेक्स्चर पेंट्स दीवारों में खूबसूरत आकृति उभारने के लिए टेक्सचर पेंट का उपयोग किया जाता है। आम रंगों से अलग इस पेंट को लगााने की प्रक्रिया भी अलग है। इसके लिए कंपनियों से ट्रेनी कर्मचारियों को लोगों के घर भेजा जाता है। तीन प्रक्रिया से गुजरने के बाद इसका काम खत्म होता है। इस तकनीक से घर की खूबसूरती मल्टीस्टार होटलों के कमरों जैसी हो जाती है। यह घर के अंदर और बाहर दोनों तरह की दीवारों के लिए अच्छा रहता है। यह कई तरह के खूबसूरत शेड्स और टेक्सचर में मिलता है।