स्पा में इस्तेमाल होने वाली कुछ जरूरी चीजें- त्वचा में बनी रहे चमक
स्पा के फायदे स्पा में तमाम तरह की प्राकृतिक चीजें इस्तेमाल की जाती हैं। इसमें मसाज के जरिए मसल्स पर एक खास तरह का दबाव डाला जाता है। जो तनाव व थकान मिटाने के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के साथ कई बीमारियों से भी हमें बचाता है।