मौसमी बदलाव और बालों का गिरना

मौसमी बदलाव और बालों का गिरना

खूबसूरत बाल हमेशा से सुंदरता को परिभाषित करते हैं। बाल झडने के आयुर्वेदिक उपचार का लक्ष्य पित्त को शांत करना और बालों की जडों में तेल व पोषण की सही मात्रा बनाए रखना होता है और ऎसा करने के लिए एक सुनिश्चित आहारीय व जीवनशैली का पालन किया जाता है तथा औषधियों का उपयोग भी किया जाता है। खुराक, जडी-बूटियां, हेयर-ऑयल मसाज, हेयर टॉनिक, मेडिकेशन, श्वास एवं योेग इस समस्या को हल करने में मददगार सिद्ध होते हैं।