एक कदम तुम बढ़ो, एक कदम मैं...

एक कदम तुम बढ़ो, एक कदम मैं...

एक दूसरे के साथ समय बितायें

काम से फुर्सत निकालकर एक दूसरे के साथ कुछ लम्हें जरूर बिताएं या कही घूमने जाएं। इससे जहां एक दूसरे को जानने का अवसर मिलता है। वहीं रिश्तों में अपनापन भी बढ़ता है और इससे रिश्ते मजबूत होते हैं।

अहंकार से दूर रहें
किसी भी रिश्ते के खतम होने का सबसे बड़ा कारण अहंकार है। आज बढ़ते हुए तलाक की वजह भी ये अहंकार और ईगो है। क्योंकि इन दोनों का ईगो ही इनके रिलेशनशिप के बीच आकर रिश्तों में दरारें खड़ा कर देता है। इसीलिए रिश्तों के बीच में ईगो को कभी भी न आने दें। बल्कि रिश्तों में झुकना सीखें। ऐसा करने से एक दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ता है। इससे जीवन साथी का दिल आपसे बेहद खुश रहेगा।


#क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार