रिमझिम का मौसम में सेफ रखने के लिए 8 ईजी टिप्स
टिप्स- घरेलू उपकरणों की सर्विसिंग करा कर ही उन्हें यूज में लें। मिक्सर ग्राइंडर, वाशिंग मशीन, ओवन, गीजर, एअरकंडीशन, पंखे और कूलर आदि में गरमी के मौसत में काफी मात्रा में धूल जमा हो जाती है व जंग लग जाता है। नमी जंग बढाता है इससे बचने के लिए इन्हें साफ रखें। इससे इन उपकरणों की उम्र भी बढती है और उपयोगिता भी ।