8 ईजी टिप्स-रिमझिम के मौसम में घर रहे सेफ
रिमझिम का मौसम आने से पहले ही आप अपने घर की पूर्ण रूप से सुरक्षा ऎसी करें जिससे घर वाटरप्रूफ भी हो और आप भी निश्चिंत रहें। मानसून के आने से पहले ही तैयारी करना हमेशा से ही घरआंगन का हिस्सा रही है, जिस समय रहते पूरा ना करने का मतलब है बारिश के आते ही परेशानियों का सामना करना।