रोमांस करने में अब किस बात का डर
एक अंजान व्यक्ति लाइफ में आकर दिल में कुछ ऎसी जगह बना लेता है कि ना तो भूख लगती है और ना ही देश दुनिया की फिक्र होती है। पर जिंदगी में यह बदलाव एकदम से नहीं आता बल्कि यह धीरे-धीरे गहरा होता है और कई स्थितियों से गुजकर जिंदगी का अहम हिस्सा बनता है। पे्रमी को इस बात का एहसास कराने के लिए आप उन्हें कितना प्यार करते हैं कई तरह से प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। यह देखा गया है कि अधिकतर युवतियां शादी से पहले रोमांस करने से डरती है।