कैसे बनाये घर की अलमारी को सुपर-स्टाइलिश

कैसे बनाये घर की अलमारी को सुपर-स्टाइलिश

अक्सर लोग अपने घर में रखी अलमारी को बिल्कुल कू़डेदान बना देते हैं। जहां मन होता है वे वहीं पर कप़डे फेंक देते हैं। जिससे वह अलमारी कम कू़डेदान ज्यादा लगती है। लेकिन अगर आप अपनी कबर्ड को स्टीलिश लुक देना चाहते हैं तो अलमारी में हमेशा धुले और प्रेस किये हुए कप़डे ही रखें। आइये जानते हैं कुछ आसान से टिप्स जिसकी मदद से आप अपने वार्डरोब को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

1-वार्डरोब में कप़डों को कभी भी ठूंस कर नहीं रखना चाहिये, इससे वह अव्यवस्थित लगेगी। साथ ही जब भी आपको कोई विशेष कप़डे की जरूरत पडे़गी आप उसे ढूंढ नहीं पाएंगी।

�2-वार्डरोब में हमेशा साफ सुथरे कप़डे ही रखें। अगर आप एक कप़डा दो बार पहनना चाहती हैं तो उसे वार्डरोब के एक किनारे टांग दें।

3- ऎसा वार्डरोब लें जिसमें छोटे छोटे अनेक ड्राअर्स बन हों, जिससे आप ज्यूलरी या फिर छोटे मोटे कप़डे आराम से रख सकें।

4-अगर आपके पास लक़डी की वार्डरोब है तो उसे कभी कभार धूप में जरूर रखें। इससे उसके अंदर की नमी खतम हो जाएगी। उसके बाद इसे सूखे कप़डे से पोंछे।