कुछ इस तरह शब्दों से निखारे अपने करियर को

कुछ इस तरह शब्दों से निखारे अपने करियर को

योग्यता
 
यूं तो आज के समय में लिखने वालो के लिए नौकरियों की कमी नहीं है लेकिन फिर भी राइटिंग जॉब्स के लिए पत्रकारिता की डिग्री रखने वाले प्रोफेशनल्स को ज्यादा तब्बजो दी जाती है साथ ही, अंग्रेजी विषय पर अच्छी पक़ड भी होनी चाहिए। टेक्निकल राइटिंग के लिए टेक्निकल सब्जेक्ट के अलावा, कम्प्यूटर का नॉलेज बेहद जरूरी है।