डिनर में बनाएं लजीज शिकमपुरी कबाब

डिनर में बनाएं लजीज शिकमपुरी कबाब

आज हम आपको वेजिटेबल शिकमपुरी ​कबाब बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह खाने में बेहद लीजज है। यह आसानी से घर में बनाई जा सकती है। इसे बड़ों के साथ साथ बच्चे भी काफी पसंद करेंगे।
सामग्रीएक कप कटी हुई और आधी उबली हुई मिली-जुली सब्जियां (गाजर, फूलगोभी, फण्सी आदि।)तीन चौथाई कप उबले, छिले और मसले हुए आलूएक टी-स्पून तेलआधा कप स्लाईस्ड प्याजएक टेबल-स्पून घीएक टी-स्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्टएक चौथाई टी-स्पून हल्दी पाउडरएक टी-स्पून लाल मिर्च पाउडरनमक स्वादअनुसार2 टेबल-स्पून कटा हुआ पुदिना2 टेबल-स्पून कटा हुआ हरा धनियाएक चौथाई कप ब्रेड क्रम्बसआधा कप टी-स्पून इलायची पाउडरएक चौथाई कप कसा हुआ पनीरएक चौथाई कप मावाएक चुटकी ताजर पीसी हुई कालीमिर्चतेल (तलने के लिए )


#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...