अपने बच्चों के लिए घर में असानी से  ऐसे बनाएं पिज्जा डोसा....

अपने बच्चों के लिए घर में असानी से  ऐसे बनाएं पिज्जा डोसा....

पिज्जा बच्चों का फेवरेट होता है लेकिन ऐसा नहीं है कि इसे सिर्फ बच्चे ही पसंद करते है। यह बड़ों को भी पसंद होता है। तो चलिए आज हम आपको पिज्जा में नए ट्विस्ट डालने जा रहे हैं, मतलब आज हम आपको पिज्जा डोसा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे आपके घर में बच्चे और बड़े सभी बहुत पसंद करेंगे।  

सामग्री

2 कप इडली डोसे का बैटर
आधा कप कद्दूकस की चीज
एक छोटा कप कटा हुआ बारीक प्याज
एक छोटा टमाटर बारीक कटा हुआ
एक छोटा शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
2 बड़े चम्मच स्वीट कॉर्न (उबला हुआ)
2 बड़े चम्मच गाजर (बारीक कटी हुई)
2 बड़े चम्मच चिली सॉस
2 बड़े चम्मच टॉमेटो सॉस
1 छोटा चम्मच पिसी काली मिर्च
2-3 बड़े चम्मच तेल


#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे