इन बातों को फॉलो कर अपनी शादी को बनाएं कामयाब...
बात चाहे कितनी भी पुरानी हो लेकिन आज भी पूरी तरह से सही है कि पति-पत्नी
एक ही गाडी के दो पहिये होते हैं और अगर इन दोनों के बीच संतुलन सही न हे,
तो जीवन की गाडी का चलन मुश्किल हो जाता है। हर शादी-शुदा जोडा चाहता है कि
उसका वैवाहिक जीवन कामयाब रहें। शादी के बंधने से पहले लडका-लडकी खूब
कसमें, वादें खाते हैं लेकिन समय साथ-साथ ये वादे कहीं गयाब हो जाते हैं।
कारण है काम की व्यस्तता, टेंशन और अधिक थकान के कारण आप अपने साथी के साथ
ज्यादा समय नहीं बिता पा रहे हैं तो परेशान मत होइए, आप के ड्रीमहाउस का एक
महत्वपूर्ण हिस्सा है आप की किचन, जहां पर आप अपने लवली पत्नी के साथ कुछ
वक्त बिना कर उन्हें अपनी प्रेजेंस का एहसास करा सकते हैं। छोटे-छोटे कामों
में उन की मदद कर के, उनके लिए स्वादिष्ट डिश बनाकर और थोडी सी छेडछाड कर
के रोमांस का मजा सकते हैं।
#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय