गर्मी से है परेशान तो घर पर बनाए लेमन कुकुंम्बर ज्यूस
गर्मियों में तरल पदार्थ पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। जो हमें पानी की कमी से बचाता हैं। रोज रोज एक ही तरह का ज्यूस पी कर आप बोर हो चुके होंगे, आप कुछ परिवर्तन चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आता कि क्या ट्राई करें। तो आज हम आपको लेमन कुकुम्बर ज्यूस बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जो बेहद ही आसान है, इसके कोई भी बना सकता है -
सामग्री 2 कप मोटी कटी हुई ककड़ी 1 टेबल-स्पून निंबू का रस 1 टेबल-स्पून बारीक कटे हुए पुदिना के पत्ते नमक स्वादानुसार एक ठंडा स्प्राइट
#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!