अरूचि का कारण अनचाहा रोमांटिक रिलेशन

अरूचि का कारण अनचाहा रोमांटिक रिलेशन

सेक्स के प्रति अरूचि हो या साथी के प्रति बेरूखी, इस बात को बहुत कम ही महिला-पुरूष समझ पाते हो, दिमाग पर तनाव का बोझ हो, मूड न हो, साथी के प्रति मन में गुस्सा हो, साथ-साथ रहने में अच्छा न लग रहा हो और बीमार हो, फिर आप जबर्दस्ती अपने मन को सेक्स संबंध बनाने पर मजबूर कर रहे हों, तो समझ लीजिए आप अनचाहा यौन संबंध बना रहे हैं और यह आपके शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए किसी भी दृष्टि से सही नहीं है।