
सबके मन भाए केले का अप्पम
हर रोज एक जैसा खाना खाकर या आप बोर हो चुकी होंगी। लेकिन ऐसा किया बनाया जाए जो टेस्ट हो और सभी को पसंद आए। तो ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। केले के अप्पम बनाने की विधि। जो स्वाद में बहुत ही लजीज है इसे बड़े से लेकर बच्चें तक सभी पसंद करेंगे।
सामग्री-
1.5 — कप चावल का आटा 
1/2 — कप गुड़ 
1.5 — कप पानी 
3 — छोटे से मध्यम आकार के केले, मैश किये हुए 
1/4 — कप कटे नारियल 
2 — चम्मच घी या नारियल तेल 
2 — चम्मच काली तिल 
1/2 — चम्मच इलायची पावडर 
1/2 — चम्मच सोंठ 
1/4 जीरा पाउडर 
1/2 — चम्मच बेकिंग सोडा 
1/2 से 1 चम्मच घी, सांचे में डालने के लिए






