शाम की चाय मसाला मेथी मट्ठी के साथ

शाम की चाय मसाला मेथी मट्ठी के साथ

चाय का मजा तभी है, जब साथ में मसाला मेथी मट्ठी हों। तो घर में बनाएं मट्ठी को।
सामग्री-
1 कप मैदा
2 बडे चम्मच पिघला घी
2 बडे चम्मच तेल
स्वादानुसार नमक और 2 बडे चम्मच सूखा मैदा अलग से और तेल के लिए तेल।
मसाले के लिए-
1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी पाउडर इसकी जगह आप पोदीने का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला
1/4 छोटा चम्मच अजवाइन
1/4 छोटा चम्मच जीरा
1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक।
बनाने की विधि- मैदे में 2 बडे चम्मच तेल व नमक डाल कर मठरी की तरह कडा गूंध लें। गुंधे मैदे को 10-12 भागों में बांट कर पतली बडी पूरी की तरह बेल कर एक ओर रख लें। एक पूरी पर पिघला घी फैला कर मैदा बुरक दें। ऊपर से 2 बडे चम्मच मसाला मिश्रण फैलाएं। इस प्रक्रिया को 2 बार और दोहराएं। जब पूरियां एक के ऊपर एक रख लें, तो उसको रोल कर दें। इसी प्रकार बाकी बचे गुंधे मैदे से भी रोल्स बना लें।