दही बटाटा पूरी मजेदार स्वाद...-Dahi Batata Puri

दही बटाटा पूरी मजेदार स्वाद...-Dahi Batata Puri

मजेदार दही बटाटा पूरी बनाकर अपनों का दिल जीत सकती हैं। आप भी बनना चाहती हैं तारीफ की हकदार तो आजमाइए इस रेसिपीज को।
सामग्री-
6-8 पानी पूरी वाली पूरियां
आधा कप उबले व चौकोर टुकडों में कटे हुए आलू
आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 कप फेंटा हुआ दही
2 टेबलस्पून खट्टी-मीठी चटनी और सजाने के लिए सेव।
बनाने की विधि- उबले हुए आलू में लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला मिलाएं। एक-एक करके पानी पूरी लें। इसे ऊपर से थोडा तोड लें, ताकि फिलिंग डाली जा सके। सभी पूरियों में आलू का मसाला भरकर एक प्लेट में लगाते जाएं। पूरियों पर फेंटा हुआ दही, खट्ठी-मीठी चटनी और चाट मसाला डालें। सेव डालकर सर्व करें।