टेस्टी चिकन ड्रमस्टिक्स- Chicken drumsticks

टेस्टी चिकन ड्रमस्टिक्स- Chicken drumsticks

अगर आप हैल्दी व खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। तो ट्राई कीजिए ये टेस्टी हैल्दी चिकन ड्रमस्टिक्स रेसिपीज, जो सेहत के साथ आपकी सुंदरता भी निखारेंगी।
सामग्री-
चिकन 6
ड्रमस्टिक अदरक 1 टेबल स्पून
मैदा 2 टेबल स्पून
मकई का आटा 2 टेबल स्पून
अंडे फेटे हुए 2
काली, लाल मिर्च 1/4 टीस्पून
शुगर चुटकी भर
नमक स्वादानुसार
सोया सॉस 1 टेबल स्पून
तेल तलने के लिए।

बनाने कीविधि- एक बॉडल में सोया सॉस, अदरक, लहसुन पेस्ट और शुगर मिलाएं। इसमें चिकन विंग्स को मिलाकर आधे घंटे के लिए रख दें। मकई का आटा, मैदा, नमक, मिर्च को मिलाकर एक स्मूथ बैटर बना लें। फिर इसमें अंडों को फेंटें। कडाही में तेल गर्म करें।इन विंग्स को इस बैटर में डालकर बैटर को विंग्स पर अच्छी तरह से कोट कर दें और ड्रमस्टिक्स को गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें। चिकन ड्रमस्टिक्स को गर्मा गर्म प्याज और नींबू की स्लाइस से गार्निश करके सर्व करें।