साथ काम करने से बढता है प्यार

साथ काम करने से बढता है प्यार

हाथ बंटाना
जिन घरों में हस्बैंड और वाइफ दोनों ही वर्किंग हैं, वहां तो काम में हाथ बंटाने वाला फॉर्मूला एकदम फिट बैठता है। क्योंकि ऑफिस की थकान और प्रेशर जितना आप पर है, उतना ही आपकी वाइफ पर भी है। ऐसे में घर की एक्स्ट्रा जिम्मेदारी को भी वह संभालती है। अगर आप इस जिम्मेदारी में से सिर्फ कुछ पर्सेंट अपने मजबूत कंधों पर उठा लें तो न सिर्फ उनके कोमल कंधों को आराम मिल जाए बल्कि उन्हें बात-बात पर प्यार आना भी बडा सहज हो जाएगा। क्योंकि वह कहते हैं कि इंसान प्यार तो तब करेगा, जब उसे काम से फुर्सत मिलेगी। ऐसे में आपका ऑफिस के बाद घर के कामों में थोडा-सा सहयोग आपकी प्रफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को प्यार से भर देगा।

#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत