क्रिसमस पार्टी पर आप दिखें लाजवाब

क्रिसमस पार्टी पर आप दिखें लाजवाब

क्रिसमस पार्टी का इनविटेशन मिलते ही दिमाग में जो बात सबसे पहले आती है, वह है ड्रेस ब्यूटीशियन और डे्रस डिजाइनर्स के मुताबिक, इस मौके पर अपीयरेंस जितनी कलरफुल रहेगी, उतनी आप अटै्रक्टिव लगेंगी। हैपी और ब्राइट कलर्स के ऑप्शन पर जाएं। रेड जैकेट, स्कार्फ, मफलर्स, वुलन हैट, इंटरेस्टिंग कट्स लिए टवीड जैकेट, रेड वेलवेट ट्रेंच कोट आप प्लान कर सकती हैं। हां, थीम रेड और वाइट बनाकर चलें। वैसे, ड्रेस के अलावा, इस कलर को स्टिलटोज, बैग्स, बेल्ट्स या फिर नेल पेंट तक में ट्राई किया जा सकता है। वेलवेट इस समय का हिट फैब्रिक है। इसे नेट, लेस, शीयर नेट और किंग खाब के यूज से ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया जा सकता

रेड और वाइट मैच- ड्रेस से लेकर ज्वैलरी तक में रेड कलर पर फोकस बनाएं। परफेक्ट स्टाइल बनाने के लिए लेदर में लॉन्ग कोट व लॉन्ग बूट आपके पास जरूर होने चाहिए। हाइनेक को भी आप कैरी कर सकती हैं।
 
पफ पैटर्न- क्रिसमस नाइट पार्टी में गर्ल्स स्ट्रेट व कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पफ बनाकर बालों की सेटिंग कर सकती हैं। लेकिन इस टाइम पर मेकअप बहुत ब्राइट नहीं होना चाहिए।\' रेड टच- जूलरी, ड्रेस और मेकअप में रेड टच दें। गोल्डन लुक पाने के लिए रेड आटिर्फिशल ज्वैलरी आसानी से पहन सकती हैं। चीक्स को रेड ब्लशर से हाइलाइट करें। लिप्स पर रेड ग्लॉस लगाएं।

स्पेशल मेकअप- ऎसा मेकअप, जो स्पेशल लुक देने के साथ देखने में दूसरों को भी अपील करे। फन मेकअप में स्टोन, मिरर, गि्लटर व सितारों का यूज किया जाता है। इनकी हेल्प से भी आपको क्रिसमस पार्टी के लिए एक अलग लुक क्रिएट करने का चांस मिलेगा। ड्रेस में विकल्प ऑफ शोल्डर फिटेड ड्रेस: ऑफ शोल्डर फिटेड ड्रेस क्रिसमस ईव के लिए बढिया ऑप्शन है। इसे एलिगेंट जूलरी और परफेक्ट मेकअप के साथ कंबाइन करें।

शॉर्ट पार्टी स्कर्ट- शॉर्ट पार्टी स्कर्ट को टैंक टॉप के साथ कैरी करें और गले में स्कार्फ रैप कर लें। बीडेड सिल्क ड्रेस या बीडेड कार्डिगन के साथ नी लेंथ ब्लैक स्कर्ट पहनना आपको ग्लैमरस दिखाएगा।

कॉकटेल डे्रस- कॉकटेल ड्रेस में वैसे तो ब्लैक कलर ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन आप इसमें दूसरे कलर्स से भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसमें टॉप और वेस्ट फिटेड रहें। वैसे, इन दिनों स्टैंपअप कॉलर वाली कॉकटेल ड्रेस खूब पसंद की जा रही है, क्योंकि यह चेहरे को हाईलाइट करती है। इसके साथ बालों को बांध लें या चेहरे से दूर रखें। कॉसेर्ट डे्रस- यह बॉडी फिटेड होती है, जिससे फिगर पर फोकस होता है। अगर आप सीधे कॉसेर्ट पहनना पसंद नहीं करतीं, तो अंदर से कॉसेर्ट लगी डे्रस पहन सकती हैं। इससे स्लिम बॉडी में कवेर्शियल फील आता है, तो कर्वी बॉडी और ग्लैमरस लगती है। इसके साथ चंकी रिब्ड वुलन स्कार्फ कैरी कर सकती हैं। हॉल्टर ड्रेस इसमें नॉट, फ्रंट हॉल्टर और गले के पीछे बांधने वाले डिजाइन आते हैं। हॉल्डर डे्रस से आपकी बॉडी के ऊपर के पार्ट को अटेंशन मिलता है।
 
एंबिलेशमेंट की ड्रेस- हल्के एंबेलिशमेंट वाली ड्रेस लें। ड्रेस में वर्क उस पार्ट में होना चाहिए, जिसे आप हाइलाइट करना चाहती हों। मसलन, वेस्ट या नेकलाइन।

नाइट पाटी üके लिए आप नूडल्स स्ट्रेप, ट्यूब ड्रेस, एक्पायर लाइन ड्रेस वगैरह में से कुछ चुन सकती हैं। टिप्स फॉर गायज वेलवेट कोट- जब भी मेन्स स्टाइल स्टेटमेंट की बात आती है, वहां कोट को इग्नोर नहीं किया जा सकता। ऎसे में कई कलर्स वाले वेलवेट कोट को आप कंट्रास्ट कलर में ट्राउजर से मैच करवाकर पहन सकते हैं। ब्लेजर- ब्लेजर आपको कई कलर्स, स्टाइल व पैटर्न में मिल जाएंगे। इन दिनों इसमें नेवी ब्लू कलर बेहद पसंद किया जा रहा है। रॉयल लुक पाने के लिए कश्मीरी सिल्क वाले ब्लेजर के ऑप्शन पर जा सकते हैं। जैकेट-ब्लैक व बरगंडी कलर में वेलवेट जैकेट इस समय टें्रड में है।
फॉर्मल जैकेट में आप वूल, ट्वीड और लेदर के विकल्प पर जाने के बारे में सोच सकते हैं। सूट- सूट में सिंगल ब्रेस्ट, डबल ब्रेस्ट और दूसरे कई स्टाइल आए हुए हैं। सिंगल ब्रेस्ट सूट फॉर्मल सूट का बेसिक स्टाइल है। इसका डिजाइन सिंपल होता है और इसमें स्ट्रेट लाइन में दो से तीन बटन लगे होते हैं, वहीं डबल ब्रेस्ट स्टाइल वाले सूट में दो सेट बटन लगे होते हैं। ट्वीड फैशन में ट्वीड हमेशा से हॉट रहा है। आप ब्लेजर, ट्राउजर और कोट की फॉर्म में इसे कैरी कर सकते हैं।