कारगार उपाय: सुखी व खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए....
शादी के कुछ साल बात ही पति-पत्नी के रिश्तें में बदलाव आने लगते हैं। वक्त के साथ-साथ दोनों के बीच व्यवहार में बदलाव आ जाता है। घर-परिवार की जिम्मेदारियों के चलते दमपति के चेहरे पर सुकून का एहसास ही नहीं झलकता है, इसलिए जरूरी है कि प्यार को यूं ही बनाए रखे और इसे बढाने का भरसक प्रयास भी करें और वैसे भी प्यार करने का कोई वक्त नहीं होता, बशर्ते इसके लिए मन में प्रेम की इच्छा और बॉडी में एनर्जी का स्तर अच्छा हो। जैस आप कभी फिल्म का रोमांटिक सीन, जिसमें हीरोइन अपनी बांहों को हीरो के कंधों पर झुलाते हुए हीरो की गोद में बैठ कर पैरों से उसकी कमर को अपनी गिरफ्त में लेती है। कभी खिलखिलाती है। तो कभी चूमती है। यह देखकर आपका भी मन इन्हीं पलों को जी लेने का करता होगा। तो आइये जानतें एनर्जी से भरपूर हेल्दी व दर्द रहित रोमांटक लाइफ के बारे में-