घर हो भीनी-भीनी खुशबू से महकता हुआ
साफसुथरा घर मन को तो लुभाता ही है,
अगर उस से भीनी-भीनी खुशबू भी आ रही हो तो कहने ही क्या...सकारात्मकता
व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ व ऊर्जावान बनाती है, इसलिए
बडी से बडी मुसीबत का सामना करना भी उसे के लिए बहुत मुश्किल नहीं रह जाता।
तो आज के दिन आप अपने घर को खुशबू से गुलजार कर दें।
घर को एकदम
साफसुथरा व्यवस्थित रखें और घर के सामान का हर 6 माह में निरीक्षण करें,
जिस सामान का आप ने 6 माह से उपयोग नहीं किया है उसे घर से विदा कर दें,
क्योंकि घर में उस की उपयोगिता ही नहीं है और वह आप के घर में सिर्फ जगह
घेर रहा है। घर में रहने वाला अनुपयोगी सामान और कूडाकबाड निगेटिव ऐनर्जी
उत्पन्न करता है।