बेवफाई के बाद कैसे सुधारें पुराने रिश्ते को
आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि यह दर्द भावनाओं से जुडा हुआ है जिसे भूलने के प्रयास में काफी समय लग सकता है, कितना समय लगेगा यह नहीं कहा जा सकता है। इन निर्दशो का पूरी ईमानदारी से पालन करने के बाद भी हो सकता है। आपके साथी में अब भी आपके प्रति अविश्वास रह जाए, हो सकता है आपकी बेवफाई की चोट से घायल साथी अब भी खुद को असुरक्षित महसूस करे, घबराए नहीं बस आप अपने व्यवहार में प्यार, वफादारी, धैर्य औरएक दूसरे के लिए समर्पण की भावना को बनाए रखिए, ये आपको अपने साथी को गमों के तूफान से बाहर लाने तथा अपने रिश्तों को पुन: प्यार की पटरी पर लाने में आपकी मदद करेगा। यदि आप दोनों ये मानते हैं कि बेबफाई के बाद भी सबकुछभूलकर आप अपने रिश्तों की नैया को दुखो के सागर में डूबने से बचा सकते हैं तो प्यार और विश्वास ही इसे बचा सकने वाली दो पतवारों का काम कर सकती है।