जब घर में ही मिले ताजी सब्जियां, तो बाजार क्यों जाना

जब घर में ही मिले ताजी सब्जियां, तो बाजार क्यों जाना

पालक, मैथी और चौलाई लम्बे और चौडे गमलों में उगा सकती हैं। इन्हें उगाने के बाद इन पौधों को अन्य किसी गमले में ट्रांसफर ना करें। जैसे जैसे ये बडे होंगे और उन्हें ट्रिम करके यूज करती रहें। 4-5 बार कर सकती हैं। उसके बाद जडें मोटी और पौधों का विकास बहुत कम होने लगता है। अब इनको जड से निकाल कर हटा दें। मिट्टी बदल कर अन्य सब्जियां उगाने के लिए फिर से गमले तैयार करें।