तो ऎसे पाएं Split Ends से निजात
बालों की सबसे बडी दिक्कत होती है स्प्लीट एंडस जिसके कई कारण होते हैं जैसे धुप, पोल्यूशन या अप्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना। इन चीजों से बालों का एमिनो एसिड डैमेज हो जाता है और बाल दो मुहें हो जाते हैं। अक्सर ड्राई हेयर्स के कारण ही स्प्लीट एंडस होते हैं और बाल बढने में परेशानी होती हैं। पर कुछ सावधानियां बरतने से हैल्दी वैल्दी हेयर पाये जा सकते है। आइये जानते है स्प्लीट एंडस से बचने के कुछ उपाय-