पति-पत्नी के रिश्तों में कडवाहट, एक-दूसरे से करें रोमांस
कई पुरूष पत्नियों के खानपान से ले कर, पहनने-औढने के तौर-तरीके पर ध्यान रखते हैं। ऎसा करके उन्हें काफी संतुष्टि मिलती है, ताकि आपके मन में उनके प्रति अधिक प्यार उमडें। अगर पति इतना केयर कर रहा है,तो इसमें क्या हर्ज है, लेकिन हसबैंड की इन आदतों को दोस्तों से शेयर ना करें। कई लोग इसे सि्त्रयोंचित गुण मानते हैं। ऎसे में आपके पति हंसी के पात्र बन सकते हैं।
कई यंग कपल के रोमांस और सेक्स जीवन में निरसता आने लगती है। लेकिन रोमांस और सेक्स को समय देनेवाले जोडे दूसरों की तुलना में अधिक खुश रहते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार विवाह के पहले 6से 18 महीने में कपल मे काफी जोश होता है। वे अपना ज्यादातर समय एक-दूसरे की बांहों में खोए रह कर व्यतीत करते हैं। हर कपल को यह प्रयास करना चाहिए कि विवाह में वे रोमांस के लिए समय निकालें।