रिमझिम बारिश में कैसे बीमारियों से छुटकारा पाएं...
मॉनसून का आगमन हो चुका है। ग्रीष्मकाल के सामप्ति के बाद तपती हुई धरती पर जब बारिश की रिमझिम बौछारें गिरती है तो वह समस्त सजीव को तरोतजा तो करती है और अगर आप भी इस सुहाने मौसम का लुत्फ उठाना है तो अपने शरीर को इस के अनुरूप ढालना जरूरी है। थोडी सी भी असावधानी होने पर इस मौसम की किसी भी बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं, बदलते मौसम की वजह से वायरल, गले का इन्फैक्शन, जोडों में दर्द, डेंगू, मलेरिया, निमोनिया, अस्थमा, आथ्रईटिस, दिल व त्वचा से सम्बन्धित समस्याएं अधिक बढ जाती हैं। तो आइये आगे की स्लाइड्स पर पढतें है इस रिमझिम बारिश में कैसे रहे बीमारियों से दूर...