ब्लैक हैड्स को कैसे कहें नो...
एक चम्मच खुरदुरा पिसा हुआ चावल और एक चुटकी हल्दी को आवश्यकतानुसार नींबू के रस में मिलाकर पैक बनाएं। इसे ब्लैक हैड वाली जगह लगाएं। सूख जाने पर गीले हाथों से हल्के-हल्के रगडें व साफ पानी से चेहरा धो लें। इस पैक का इस्तेमाल रोज करने से कुछ ही दिन में ब्लैक हैड की समस्या दूर हो जाएगी।