नैचुरल तरीकों से कीडे-मकोडे, मच्छर से निजात...
घर की साफ-सफाई और मेन्टेनेंस में करने में काफी समय लगता है। खासकर अगर आप ऑफिस काम साथ-साथ करना किसी चैलेंज से कम नहीं होता और अगर ऎसें घर में कीडे-मकोडों और कॉक्रोचों हो जाएं तो परेशानी और भी बढ जताी है। आपकी मुश्किल को आसान बनाने के लिए यहां कुछ घरेलू तरीकों को अपनाकर इनसे निजात पा सकती हैं।