गर्मियों में कैसे पाएं सुंदर और स्वस्थ पैर

गर्मियों में कैसे पाएं सुंदर और स्वस्थ पैर

अगर आप अपने पैरों की खूबसूरती बढाना चाहती हैं, तो उन की केयर करें। ये सही है कि पेडिक्योर करवा कर आप अपने पैरों की देखभाल करती हैं, लेकिन हर समय पेडिक्योर करवाना भी सम्भव नहीं होता। ऎसी स्थिति में आप घर पर अपने पैरेां की देखभाल करें तो भी वे बहुत सुन्दर दिखेंगे।