फटाफट पाएं चमकदार चेहरा
त्वचा को चमकदार बनाये रखके लिये उसकी देखभाल पर विशेष ध्यान देने का प्रयास भी करता है लेकिन आजकल की बिजी लाइफ में धूल, प्रदूषण तथा मौसमी परिवर्तन के नाकरात्मक प्रभाव से त्वचा अछूती नहीं रह पाती है। मानसिक तनाव, शारीरिक तनाव ये सभी त्वचा को सीधे रूप से प्रभावित करते हैं तथा इनके दुष्परिणाम हमेशा ही दिखलाई देते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा चमकदार रहे तो आपको अपनी त्वचा का काफी ध्यान रखा होगा।
#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...