जब रिझाना हो पिया को, तो अपनाएं यह ब्यूटी टिप्स
बॉडी स्क्रबिंग-घर से बाहर जाते समय एसपीएस 15 युक्त बाडी लोशन लगाएं। स्किन अैन रिमूविंग बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप चंदन पाउडर, खसखस, मलाई, थो़डी सी कच्चाी हल्दी का पेस्ट, दही और काले चने का आटा मिला कर हफ्ते में एक बार लगाएं। रेडीमेड बॉडी स्क्रब भी दही मिलाकर प्रयोग कर सकती हैं। बॉडी स्क्रब करने के बाद रिच बॉडी लोशन लगाएं।